मानसून जाते-जाते कई राज्यों में अपना असर दिखा रहा है. बीते दिन इसके वजह से कई राज्यों में भारी बारिश हुई. IMD के मुताबिक, बुधवार से शुक्रवार तक मुंबई में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके मद्देनजर बुधवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही यहां के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश के कारण पानी भरने को लेकर भी चेतावनी जारी कर दिया गया है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुआ चक्रवात दक्षिण क्षेत्र में अपना प्रभाव दिखा रहा है. चक्रवात की सक्रियता की वजह से कई इलाकों में सुबह से मौसम बदला हुआ है. अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में ठंड भी दस्तक दे देगी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब' श्रेणी में पहुँच गई है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
डीप डिप्रेशन बंगाल की खाड़ी से आज सुबह आंध्र प्रदेश के तटों को पार कर गया. इस समय यह कुछ कमजोर हुआ है और तेलंगाना पर डिप्रेशन के रूप में मौजूद है. बंगाल की खाड़ी से अरब सागर के मध्य पूर्वी भागों तक एक ट्रफ बनी हुई है. उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और इससे सटे भागों के पास पहुंचा है और इसकी क्षमता एक चक्रवाती क्षेत्र की है.
अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान तेलंगाना, कर्नाटक और मराठवाड़ा में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, विदर्भ, आंतरिक कर्नाटक, केरल, रायलसीमा और कोंकण गोवा में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. आंतरिक ओडिशा, दक्षिण पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश, कोंकण गोवा और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पूर्वोत्तर भारत, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश की संभावना है.