बहुत जल्द ही मानसून की बारिश कड़कती गर्मी और उमस से राहत देने वाली है. इस बार मानसून दिल्ली-एनसीआर के साथ ही पूरे उत्तर भारत में तय समय से पहले ही एक्टिव हो जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से मानसून दिल्ली-एनसीआर में शुरू हो जायेगा. जिसके दो दिन बाद ये पंजाब, हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर को भिगोएगा. आने वाले 24 घंटों में पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल के कई भागों में,बिहार, झारखंड, कोंकण गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. अगर बात करें, राजस्थान के अनेक हिस्सों कि तो लू का प्रकोप बना रहेगा. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत के लगभग सभी हिस्सों में दिन तक तापमान 40 डिग्री से ऊपर ही रहने की संभावना है.ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
पूर्वी उत्तर प्रदेश और इससे सटे भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इस सिस्टम से उत्तरी राजस्थान तक एक ट्रफ बना हुआ है.अरब सागर के उत्तर-पूर्वी भागों और इससे सटे मध्य हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इस सिस्टम से पूर्वी उत्तर प्रदेश पर सर्कुलेशन तक एक ट्रफ बना हुआ है.मध्य भारत में विदर्भ के ऊपर भी हवाओं में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
पिछले 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक और दक्षिणी कोंकण व गोवा में मॉनसून का व्यापक प्रदर्शन देखने को मिला। कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश हुई है.कोंकण व गोवा के शेष हिस्सों, केरल, उत्तरी अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, झारखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात के पूर्वी क्षेत्रों, उत्तर प्रदेश, असम के कुछ हिस्सों और उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई.तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, आंतरिक महाराष्ट्र, दक्षिण और पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत के शेष हिस्सों, ओडिशा और लक्षद्वीप में मध्यम बारिश हुई.राजस्थान के कई हिस्सों पर लू का प्रकोप देखने को मिल रहा है. दिल्ली समीट उत्तर-पश्चिम भारत के अन्य राज्यों में तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा.
अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम
अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों, बिहार, झारखंड, कोंकण गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की उम्मीद है. छत्तीसगढ़, दक्षिणी और पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात के कुछ हिस्सों, आंतरिक महाराष्ट्र और आंतरिक कर्नाटक हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिणी राजस्थान, लक्षद्वीप और उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.राजस्थान के अनेक हिस्सों पर लू का प्रकोप बना रहेगा.पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत के लगभग सभी भागों में दिन का तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहेगा.