मार्च का महीना खत्म होते-होते लोगों की परेशानियां बढ़ा रहा है. आए-दिन देशभर के विभिन्न हिस्सों में बारिश व ओलावृष्टि हो रही है. इसके असर सिर्फ आम जनता पर ही नहीं बल्कि भारत के किसानों पर भी पड़ रहा है. कुछ जगहों पर तो बारिश व ओले का अलाम ऐसा है कि फसलें पूरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने देश के विभिन्न शहरों को लेकर आज की मौसम की भविष्यवाणी जारी कर दी है.
दिल्ली में जारी बूंदाबांदी का सिलसिला
बीते कुछ दिनों से दिल्ली में दिन व रात के समय बारिश का दौर जारी है. कई जगहों पर सड़कों में जलभराव से यातायात प्रभावित हो रहा है. बता दें कि यमुना के आस-पास सटे इलाकों में बारिश होने से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में कल रात भी बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया है. बारिश के चलते दिल्लीवासियों को बीमारियों का सामना भी करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में अभी कुछ दिन और हल्की बारिश का दौर बना रहेगा और साथ सुबह और शाम के समय तेज हवाएं चलने के भी आसार व्यक्त किए हैं.
मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनी
पिछले कुछ दिनों से देशभर में मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहे है, जिसका असर शहरों पर साफ देखा जा सकता है. मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई चेतावनी और पूर्वानुमान के मुताबिक, देश में कहीं बारिश तो कहीं मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है.
उत्तर पश्चिम भारत: आज पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की/मध्यम वर्षा और आंधी/ओलावृष्टि की संभावना है.
मध्य भारत: छत्तीसगढ़, विदर्भ और मध्य प्रदेश में गरज और बिजली के साथ छिटपुट से हल्की/मध्यम बारिश हो सकती है.
दक्षिण भारत: तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, दक्षिण आंतरिक क्षेत्रों में गरज और बिजली की संभावना के साथ छिटपुट हल्की/मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा आज और 26 मार्च को कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें : एक बार फिर से बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली सहित कई राज्यों में बारिश शुरू
पूर्वोत्तर भारत: पूर्वोत्तर भारत में गरज और बिजली के साथ हल्की/मध्यम बारिश की गतिविधि बने रहने की संभावना है. IMD के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
पूर्वी भारत: 25 तारीख को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में काफी व्यापक रूप से हल्की/मध्यम वर्षा और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
26 मार्च को झारखंड, बिहार, गांगेय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में गरज और बिजली के साथ छिटपुट बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है.