भारत में बीते कुछ दिनों से गर्मी का सिलसिला शुरू हो गया है. देश के कुछ हिस्सों में अब गर्म हवाएं भी चलना शुरू हो गई हैं. मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में हीटवेव (Heatwave) चलने की चेतावनी जारी की है. लेकिन कुछ राज्यों में यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है.
अगले हफ्ते से दिल्ली में तेजी से बढ़ेगा तापमान
बीते कुछ दिनों से दिल्ली और इसके आस-पास सट्टे इलाकों में गर्मी तेजी से बढ़ रही है. दिन के समय दिल्ली के कुछ इलाकों में गर्म हवाएं भी चलने की जानकारी मिली है. देखा जाए तो दिल्ली में हर दिन तपती हुई धूप निकल रही है. ऐसे में IMD का कहना है कि अगले हफ़्ते में दिल्ली में अधिकतम तापमान के रिकॉर्ड दर्ज किए जाने की संभावना है. बताया जा रहा है कि सोमवार के दिन से दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है. यह भी अनुमान है कि दिल्लीवासियों को बहुत जल्द लू के थपेड़े लग सकते हैं.
मौसम संबंधी भविष्यवाणी
मौसम विभाग ने भारत के कई राज्यों में अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान और लू की चलने की चेतावनी जारी की है. देखा जाए तो बीते हुए कल, अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
वहीं आज पूर्वोत्तर भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है. पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल और माहे और मध्य में अगले 4-5 दिनों के दौरान सामान्य से 1-3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है. मौसम विभाग का यह भी कहना है कि गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में लू (Loo) की स्थिति की संभावना है.
बारिश का पूर्वानुमान और चेतावनियां
पश्चिम भारत सहित कोंकण और तटीय इलाकों में गरज/बिजली चमकने के साथ हल्की/मध्यम छिटपुट बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. IMD के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में ओलावृष्टि व हल्की बारिश की गतिविधि देखी जा सकती है. साथ ही उत्तर पश्चिमी भारत में गरज/बिजली के साथ हल्की/मध्यम छिटपुट बारिश हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में गरज/बिजली के साथ छिटपुट बारिश होने के आसार हैं.
16 अप्रैल, 2023 को पश्चिमी राजस्थान में और 17 और 18 अप्रैल, 2023 को पंजाब में अलग-अलग जगहों पर हल्की वर्षा से तापमान में मामूली से गिरावट हो सकती है.