देश के कई हिस्सों में मानसून दस्तक दे चुका है जिसके चलते असम, मेघालय में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, मगर देश की राजधानी दिल्ली में अभी भी 2 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं पिछले हफ्ते हुई बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली थी, मगर अब सबको इंतजार है तो केवल बारिश का.
मौसम विभाग की मानें तो आज भी तापमान 40 डीग्री के आसपास रहने की संभावना है तो वहीं बीते शनिवार अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
2 दिन बाद होगी बारिश (rain will on 28 June)
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाये रहने की संभावना है तो वहीं अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने के आसार हैं. बात करें बारिश की तो मौसम विभाग का मानना है कि 28 जून यानि की मंगलवार से दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के राज्यों में हल्की बारिश शुरू हो जाएगी.
बारिश के बाद तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा जिससे अधिकतम तापमान 37 डिग्री के आसपास रहेगा. तो वहीं 30 और 31 जून को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
असम में बाढ़ का प्रकोप जारी (Flood outbreak continues in Assam)
असम में बाढ़ का प्रकोप जारी है, जिसके चलते लाखों लोग बेघर हो गए है तो वहीं अब तक 118 लोगों में अपनी जान गवांई है. बता दें कि सबसे भयानक स्थिति असम के सिलचर की है जहां बीते 24 घंटे में 10 लोगों की जान चली गई.
यह भी पढ़ें : Weather Today: दिल्ली में बढ़ेगा तापमान, आज इन राज्यों में होगी बारिश
सेना तथा एनडीआरएफ (NDRF) के जवान राहत बचाव कार्य में जुटे हुए है, वायु सेना हेलीकाप्टर के जरिए बाढ़ पीड़ितों के लिए खाना पहुंचा रही है. राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा भी समय–समय पर बाढ़ग्रस्त इलाकों को मुआयने कर रहे हैं.