देश में कहीं गर्मी का एहसास तो कहीं ठंड का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग की मानें तो इस समय भारत के पहाड़ी इलाकों यानी की जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के कुछ इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी भी देखने को मिल रही है.
अनुमान लगाया जा रहा है कि महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के दिन देशभर में हल्की ठंड पड़ सकती है. तो आइए आज के देशभर के मौसम से जुड़ी अपडेट (Weather updates) विस्तार से जानते हैं. ताकि आप दिनभर बाहर के कार्य को सरलता से कर सके.
दिल्ली में मौसम रहेगा खुशनुमा
दिल्ली में बीते कुछ दिनों से मौसम ने करवट ली है. दरअसल दिल्ली के कई स्थानों पर सुबह और शाम के समय तेज सर्द हवाएं चल रही हैं और साथ ही दिन के समय भी हल्की हवा का सिलसिला जारी है. जिसके चलते दिल्ली में ठंड की वापसी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आज दिल्ली में दिन के समय मौसम खुशनुमा बना रहेगा.
यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली में कल से यानी 16 फरवरी से तेज हवाओं नहीं चलेंगी और साथ ही IMD का यह भी कहना है कि अब दिल्ली में धीरे-धीरे तापमान में बढ़त देखी जा सकती है. दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने की संभावना है.
इन राज्य में अब बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, अब से दिल्ली के आस-पास सट्टे इलाकों में भी तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. बता दें कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और अन्य कई राज्यों में आज से तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़त दिखा जा सकती है. इसी के साथ आज इन शहरों में मौसम खुशनुमा रह सकता है. इसके अलावा IMD का यह भी कहना है कि भारत के कुछ राज्यों में तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है. इसके लिए गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड, और पश्चिम बंगाल राज्य के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि इन राज्यों में न्यूनतम तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में आज मौसम रहेगा सुहाना, कई राज्यों में चलेगी तेज हवाएं, पढ़ें ताजा अपडेट
बिहार का मौसम
बिहार में आए-दिन मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. बिहार के कई हिस्सों में तेज पछुआ हवा चलने की संभावना भी जताई जा रही है, जिसके चलते कई अभी तक यहां के लोग ठंड की मार (cold snap) का सामना कर रहे हैं. यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि महाशिवरात्रि के शुभ दिन भी मौसम का बदलाव लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में हवाओं का यह सिलसिला अभी कुछ दिनों तक और जारी रहेगा.