आज अप्रैल महीने की पहली तारीख है. इसी के साथ आज सुबह की शुरुआत उत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की धूप से हुई है. जहां कल तक यह अनुमान लगाया जा रहा था कि भारत के कई शहरों में 01 अप्रैल, 2023 से भारी बारिश हो सकती है. लेकिन ऐसा कुछ आज देखने को नहीं मिल रहा है. ऐसे में IMD ने आज की मौसम से जुड़ी अपडेट (weather updates) को जारी कर दिया है.
दिल्ली में मौसम का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से हल्की से भारी बारिश का सिलसिला जारी है. कल शाम भी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग की मानें तो आज भी दिल्ली-NCR में बारिश से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग का यह भी कहना है कि आज दिल्ली के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश व ओलावृष्टि होने की संभावना है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई है. जिसके चलते लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ये ही नहीं मौसम में अचानक हुए परिवर्तन (sudden changes in weather) से लोग जल्दी बीमार पड़ रहे हैं.
मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनी
मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत के विभिन्न हिस्सों में 03 अप्रैल तक छिटपुट बारिश/आंधी, बिजली गिरने का एक नया दौर आने की संभावना है. इस दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में बारिश हो सकती है.
आज और 02 अप्रैल को असम और मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही मौसम विभाग ने आज असम और मेघालय में छिटपुट ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी कर दी है.
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य, दक्षिण और पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में अगले 5 दिनों के दौरान कोई महत्वपूर्ण मौसम में परिवर्तन होने की उम्मीद नहीं है.
बेमौसमी बारिश से फसल हुई नष्ट
जैसा कि आप जानते हैं कि इस बैमौसमी बारिश (unseasonal rain) के चलते देश के किसान भाइय़ों की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस नुकसान के चलते गेहूं और सरसों के उत्पादन में इस बार लगभग 20 से 30 प्रतिशत तक की कमी हो सकती है.