मौसम विभाग ने अपनी मासिक रिपोर्ट (Monthly Report) में कहा है कि इस साल मई माह में सर्वाधिक बारिश के मामले में पिछले 121 साल के रिकॉर्ड में दूसरे नंबर पर रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार जून माह में कई जगहों पर मानसून समय से पहले पहुँचने की संभावना है. जिनमे उत्तर और पूर्व के राज्य सबसे आगे हैं.
इस बार मध्य प्रदेश में मानसून समय से 7 दिन पहले पहुंचा है, वहीं अगर बात करें, बिहार कि तो यहां आज या कल मानसून की एंट्री होने की संभावना है. इस बीच दिल्ली में भी एक दिन पहले ही प्री-मानसून की बारिश हुई. मौसम विभाग ने आज आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं अगले 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान -
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
झारखंड और आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा पंजाब से उत्तरी बंगाल की खाड़ी तक, हरियाणा उत्तर प्रदेश, झारखंड पर बने चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र वह पश्चिम बंगाल होते हुए गुजर रही है. पूर्वी मध्य और उससे सटे उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. 11 जून के आसपास उत्तरी बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्र में इसके प्रभाव में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. एक ट्रफ रेखा उत्तरी महाराष्ट्र से केरल तट तक फैली हुई है. पूर्वी मध्य और उससे सटे उत्तरी अरब सागर पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र देखा जा सकता है. एक ट्रफ रेखा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल से दक्षिण ओडिशा तक फैली हुई है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, कोंकण और गोवा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, सिक्किम और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव के साथ एक दुकानों पर भारी बारिश हो सकती है.
पूर्वोत्तर भारत, झारखंड के कुछ हिस्सों, बिहार के एक या दो हिस्सों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, तटीय कर्नाटक, केरल, मराठवाड़ा और विदर्भ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है.तमिलनाडु, रायलसीमा, लक्षद्वीप, आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण गुजरात और शेष पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश के साथ 1-2 स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है.