बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्रबना हुआ है जो पश्चिम और उत्तर-पश्चिम की दिशा में बढ़ेगा. इस निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से डिप्रेशन की स्थिति पैद हो सकती है, जिसकी वजह चक्रवाती तूफान निवार बंगाल की खाड़ी में प्रतिकूल परिस्थितियां पैदा करेगा. ये तूफान बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के तटों पर आफत मचा सकता है. इसकी वजह से बंगाल की दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य खाड़ी में 24 से 25 नवंबर के बीच56 से 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं शुरू होकर 85 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इतना ही नहीं, ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान बंगाल की दक्षिणी-पश्चिमी खाड़ी में 100 से 120 किमी प्रति घंटे की गति से चक्रवाती हवाएं चल सकती हैं. वहीं तमिलनाडु और पुडुचेरी की तटों और आसपास के इलाकों में भी इसी तरह की चक्रवाती हवाएं परेशान करेंगी.
Heavy rainfall: देश में कहां-कहां होगी बारिश?
तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा मेंकई जगह बारिश का अनुमान है, यहां कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है. वहीं दक्षिण कर्नाटक के भीतरी हिस्सों में 24 से 25 नवंबर के बीच हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है, दक्षिण कर्नाटक के भीतरी हिस्सों में भी एक-दो जगह भारी बारिश होगी. केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी अलग-अलग स्थानों पर बारिश के आसार हैं. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल में कई जगह हल्की से मध्यम बरसात का अनुमान है.गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
बर्फबारी और कोहरा (Snow fall and Dense fog)
उत्तर भारत के पहाड़ी रोज्यों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा. 24 और 25 नवंबर को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में कुछ जगह बर्फबारी की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग जगह हिमपात हो सकता है. अगर कोहरे की बात करें तो नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा छाया रह सकता है. ओडिशा, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी कहीं-कहीं हल्का इसी तरह का कोहरा रहने का अनुमान है.
पिछले 24 घंटों दौरान क्या रही मौसमी हलचल (Weather in last 24 hours)
पिछले 24 घंटों के दौरान हुई भारी बारिश की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में कई जगह बारिश हुई. जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में काफी तेज बरसात हुई. वहीं हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बादल बरसे, हिमाचल प्रदेश के मनाली में कहीं-कहीं तेज बारि हुई. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में कुछ स्थानों पर बर्फबारी भी हुई. उधर दक्षिण भारत के रायलसीम और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कुछ जगह हल्की से मध्यम वर्षा हुई.