देश में बदलते मौसम के मिजाज साथ धूप का तीखापन भी कम हो रहा है. देश के कुछ इलाकों में अब धीरे-धीरे हल्की ठंड की शुरुआत हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक सुबह के समय हल्की धुंध होने के साथ ही देश के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा. कहीं धूप तो बादल छाए रहेंगे. वहीं सुबह-शाम और रात के समय मौसम में ठंडक महसूस होगी. रात के समय तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा तो वहीं दिन में 25 से 30 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रह सकता है. इस समय पहाड़ों में बर्फबारी होने की वजह से मौसम ठंड हो गया है और उत्तर भारत की तरफ ठंडा और गर्म दोनों तरह का मौसम है. मौसम विभाग के मुताबिक दिवाली तक दिल्ली में तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि इस माह के अंत तक दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी दिनभर मौसम आंख मिचौली खेलगा, कहीं धूप तो कहीं बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक तेलंगाना, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है. तो वही ओडिशा के तटीय इलाकों, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, केरला, कर्नाटक में बारिश जारी रहने के संभावना है.
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
हरियाणा के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है.इसके साथ ही एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र कर्नाटक तट से होते हुए पूर्वी मध्य अरब सागर तक बन गया है.अगर बात करें, मौसमी प्रणाली से एक ट्रफ रेखा दक्षिणी गुजरात से होते हुए केरल तक पहुँच रही है.गंगीय पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इस मौसमी प्रणाली से एक ट्रफ रेखा ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और तेलंगाना होते हुए रायलसीमा तक फैली गई है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसमी गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों में, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, केरल, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में मध्यम बारिश होने की उम्मीद बनी हुई है.अगर बात करें, विदर्भ, मराठवाड़ा, आंतरिक तमिलनाडु, रायलसीमा, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, छत्तीसगढ़ और झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.इसके साथ ही जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बूंदा -बांदी होने की उम्मीद है. देश के कई हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा.