बुधवार को दिल्लीवासियों की सुबह सुहानी व राहत भरी हवा के साथ हुई. मौसम विभाग की मानें, तो राजधानी के कई हिस्सों में बारिश की वजह से लोगों को उसम भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. दिल्ली में बुधवार को भी पूरे दिन बदल छाये रहेंगे. इसके अलावा मौसम विभाग की मानें, तो अगले कुछ दिनों में बारिश का अनुमान है.
14 सितंबर को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम का मिजाज अगले 5 दिनों तक यूं ही बना रहेगा. तो वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने विभिन्न राज्यों के लिए 16 सितंबर तक बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी है. अगले 4-5 दिनों में, मध्य प्रदेश, उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है.
महाराष्ट्र में 19 सितंबर तक बारिश का अनुमान
महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला चालू है. लगातार बारिश के चलते वहां बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने लगी है. लोगों के घरों में पानी भरने लगा है और कई सड़के जलमग्न हो चुकी हैं. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें, तो राज्य में 19 सितंबर तक लगातार बारिश की संभावना जाहिर की है.
देश के बाकी राज्यों के मौसम का हाल
मौसम विभाग ने 14 से 17 सितंबर के दौरान, उत्तर पश्चिमी भारत, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जाहिर की गई है. तो वहीं 14 और 15 सितंबर को बिहार, 15 और 16 सितंबर को उप-हिमालयीस पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें : सावधान! इन राज्यों में बरसेगी 'आफत' की बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
इसके अलावा 15 सितंबर तक सौराष्ट्र और कच्छ, 16 सितंबर तक पश्चिम मध्य प्रदेश और गुजरात क्षेत्र, और पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना है. अगले पांच दिनों के दौरान कोंकण, और गोवा में हल्की बारिश से भारी बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है.