मौसम में फेरबदल शुरू हो गई है, अब दोबारा से गर्मी और उमस ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. क्योंकि मानसून अब कमजोर पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगर मानसून का कम दबाव का क्षेत्र हिमालय की तलहटी की तरफ बढ़ता है और कुछ दिन लगातार वहां बना रहता है, तो इसे ‘ब्रेक मानसून' चरण कहेंगे.
इस पर आईएमडी (IMD) का कहना है कि 27 अगस्त को उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती क्षेत्र बनने की संभावना है. जिससे दिल्ली, नॉएडा समेत उत्तर पश्चिमी भारत में महीने के आखिर में बारिश हो सकती है.
वहीं अगर बात करें, बिहार राज्य की तो वहां के ज्यादातर इलाकों में बाढ़ का तांडव अभी भी जारी है. जिस वजह से नदियों के जलस्तर में भले ही कुछ कमी देखने को मिल रही है, लेकिन इन सब के बीच मौसम विभाग ने बिहार के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
अगर अगले कुछ घंटों के राज्यों के मौसम की बात करें तो उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast)-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
मानसून की ट्रफ हिमालय की तलहटी में चल रही है. पाकिस्तान के मध्य भाग पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बिहार के उत्तरपूर्वी हिस्सों पर बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग, बिहार की तलहटी, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तलहटी, हिमाचल प्रदेश, शेष उत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की बारिश हो सकती है. उत्तर पश्चिमी भारत में मध्यम शुष्क पछुआ हवाएँ जारी रहेंगी.