फरवरी माह की समाप्ति होने में अब बस कुछ दिन ही बचे हैं, लेकिन मौसम में हर पल परिवर्तन देखने को मिल रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी अब वायु की गुणवत्ता में काफी सुधार दर्ज किया गया है. वहीं, अगर हम मौसम की बात करें, तो वहीं उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में सर्द हवाओं व ठंड का असर काफी हद तक कम हो गया है.
जिससे लोगों को सर्द हवाओं से राहत मिल रही है. इसके अलावा पहाड़ी इलाकों (Hilly Areas Weather) जैसे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मौसम शुष्क और सुहावना बना हुआ है, लेकिन मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश व हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast).
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
-
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे अंडमान सागर के ऊपर बना हुआ है.
-
22 फरवरी तक पश्चिमी हिमालय के पास एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है और 22 तारीख को एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और राजस्थान के पश्चिमी भागों में विकसित होने की उम्मीद है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
-
पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट भारी बारिश हुई.
-
विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तटीय ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई.
-
असम, दक्षिण तमिलनाडु, आंतरिक ओडिशा और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई.
-
राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों और पश्चिमी मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आई है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
-
अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है और इसके बाद इसमें कमी आ सकती है.
-
अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फ़बारी संभव है.
-
दक्षिण तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.
-
पूर्वोत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है और यह गंगीय पश्चिम बंगाल और तटीय ओडिशा के कुछ हिस्सों को कवर कर सकती है.