देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर अपना मिजाज बदलना शुरू कर दिया है. आज सुबह 4 से 5 बजे के बीच बादलों की गर्जन के साथ झमाझम बारिश हुई. तो वहीं, बाहरी दिल्ली के कई हिस्सों में ओले भी पड़े हैं.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज यानी 9 फरवरी को उत्तरभारत के कई राज्यों जैसे राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बिजली चमकने और बादलों की गरज के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है. इसके साथ ही तेज गति से शीतलहर चलने की संभावना है, तो वहीं पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फ़बारी हो सकती है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast).
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
-
एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है.
-
एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है.
-
एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य महाराष्ट्र और इससे सटे मराठवाड़ा पर बना हुआ है.
-
एक ट्रफ रेखा उत्तरी केरल से महाराष्ट्र के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र तक फैली हुई है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
-
पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट भारी बारिश हुई.
-
जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में हल्की बारिश और बर्फ़बारी हुई.
-
असम और केरल के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई.
-
उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में दिन के तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि हुई है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
-
अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फ़बारी संभव है.
-
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
-
सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश संभव है.
-
9 फरवरी को उत्तर और पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.