मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है. मंगलवार हुई तेज हवाओं के साथ गर्जन वाली बारिश ने गेहूं की फसलों को थोड़ा फायदा पहुँचाया है. लेकिन कई राज्यों में चली तेज हवाओं ने गेहूं की अगेती फसल को गिरा दिया है. जिससे किसानों की चिंता बढ़ गयी है. लेकिन हवाएं बंद होने के बाद से किसानों को थोड़ी राहत की सांस मिली है. गौरतलब है कि इस माह की बारिश गेहूं और अरहर की फसल के लिए काफी ज्यादा जरूरी है. जबकि दलहनी फसलों की बात करें तो, चना और मसूर के फूल झड़ जाने से उत्पादन पर हल्का प्रभाव पड़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, बिहार, झारखंड, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कुछ भागों में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में भी हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
जम्मू व कश्मीर के पूर्वी हिस्सों और लद्दाख पर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के सटे भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दिखाई दे रहा है. इस सिस्टम से एक ट्रफ रेखा ओडिशा तक बनी हुई है. इसके साथ ही एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी बंग्लादेश और असम पर बना हुआ है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और आसपास के भागों पर बना हुआ है.
आने वाले 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
आने वाले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, बिहार, झारखंड, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कुछ भागों में मध्यम बारिश की संभावना है. इसके साथ ही असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में भी अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में हल्की बर्फबारी भी एक-दो स्थानों पर हो सकती है. उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. एक-दो स्थानों पर बर्फबारी का भी अनुमान है. उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में भी हल्की से मध्यम वर्षा की गतिविधियाँ देखने को मिल सकती हैं.