उत्तर भारत में अगले एक हफ्ते तक मानसून (Monsoon Update) जारी रहने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 3 दिनों तक देश के अधिकांश हिस्सों में धूप के साथ हल्की बारिश जारी रह सकती है.
बताया जा रहा है कि 3 से 6 सितंबर के बीच पंजाब और हरियाणा में कुछ जगहों पर मौसम बिगड़ सकता है और तेज़ वर्षा हो सकती है. वहीं उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के भी कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश की संभावना है.
दिल्ली में मौसम की गतिविधियां कभी धूप-कभी छांव और कभी बादल-कभी बारिश जैसी रहेंगी. अगले एक हफ्ते तक दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की संभवना जताई गई है. बता दें कि अगस्त 2022 के महीने में दिल्ली में 42.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो वर्ष 2010 के बाद से सबसे कम है. महीने का मासिक औसत 226.8 मिमी है.
कुछ वेदर रिपोर्ट्स के अनुसार, गंगा के मैदानी इलाकों और उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में हवा के पैटर्न में उलटफेर हो सकता है और इनकी पूरी संभावना पूर्व की ओर लौटने की है.
वहीं दूसरी ओर, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश व महाराष्ट्र राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश लंबे समय तक होने की संभावना है. इसमें चामराजनगर, चित्रदुर्ग, बेंगलुरु, मंगलुरु, हसन, मांड्या, कारवार जैसे शहर शामिल हैं. जहां आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है.
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों में मौसम का हाल
पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और केरल में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्से जैसे गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, गुजरात के कुछ हिस्सों और पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश होने की संभावना है.