इन दिनों देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश हो रही है. अगर केरल, उत्तराखंड और बिहार समेत पूर्वोत्तर राज्यों की बात करें, तो यहां बारिश से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 22 से 24 अक्टूबर के बीच जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और लद्दाख में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
हालांकि, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का कहना है कि देशभर से दक्षिण-पश्चिम मानसून 26 अक्टूबर तक विदा हो जाएगा. तो आइए देश के बाकी राज्यों का हाल भी जानते हैं.
देशभर के मौसम का हाल (Weather conditions across the country)
अगर बिहार और उसके आस-पास के हिस्सों की बात करें, तो एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं, उत्तर प्रदेश के मध्य पूर्वी भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है. इस चक्रवाती परिसंचरण से एक ट्रफ रेखा मध्य प्रदेश और उत्तरी महाराष्ट्र होते हुए पूर्व मध्य अरब सागर तक फैली हुई है.
इसके साथ ही एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण तमिलनाडु के आस-पास के क्षेत्र पर बना हुआ है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में 26 अक्टूबर तक उत्तर पूर्वी हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है. ऐसे में पूर्वोत्तर मानसून की शुरुआत 26 अक्टूबर को हो सकती है, तो वहीं दक्षिण प्रायद्वीप में भी मानसून की बारिश शुरू हो सकती है.
पिछले 24 घंटों के मौसम का हाल (Weather condition for last 24 hours)
अगर पिछले 24 घंटों के मौसम की बात करें, तो इस दौरान पश्चिम बंगाल, केरल, असम, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुआ, तो वहीं कुछ इलाकों में अधिक बारिश हुई. इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश तेज बारिश हुई. इसके अलावा उत्तरी तटीय ओडिशा और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश हुई.
ये खबर भी पढ़ें: Weather Alert: देश के इन इलाकों में अभी और होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
अगले 24 घंटों के मौसम का अनुमान (Weather forecast for next 24 hours)
आने वाले 24 घंटों की बात करें, तो इस दौरान देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इसमें असम का पूर्वी हिस्सा, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्से शामिल हैं. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.
माना जा रहा है कि 22 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश हो सकता है. इसके साथ ही बर्फबारी की संभावना भी जताई जा रही है. वहीं, पंजाब के कुछ इलाकों में 22 अक्टूबर को बारिश हो सकती है.