अरब सागर में अब गहरे दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से चक्रवाती तूफान ‘हिका’ की गति तेज हो गई. जिस वजह से गुजरात के तट पर तेज हवाओं का क्षेत्र सक्रिय होने वाला है. मौसम विभाग आईएमडी के अनुसार, अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान में और तेजी होने के आसार बन रहे है. इसके साथ ही इस चक्रवात की वजह से गुजरात के तटीय इलाकों पर आने वाले 12 घंटे में 30 से 40 किलोमटर प्रति घंटे की गति से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक तेज हवा चलने की संभावना है. जिस वजह से समुंद्री क्षेत्र की स्थिति ख़राब रहेगी। ऐसे में आइए जानते है कि निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार देशभर में अगले 24 घंटे के दौरान किस तरह की मौसमी गतिविधियां रह सकती है.
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
अरब सागर पर बना डिप्रेशन चक्रवाती तूफान का रूप ले चुका है. इसे हिक्का नाम दिया गया है. तूफान हिक्का इस समय अरब सागर के उत्तर-पूर्वी और मध्य-पूर्वी भागों पर दिखाई दे रहा है. कहा जा रहा है कि तूफान पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा और 25 सितंबर के आसपास ओमान के तटों पर इसका लैंडफाल होगा. अगर बात करें, दक्षिणी हरियाणा और इससे सटे हिस्सों की तो से अरब सागर पर बने तूफान तक एक ट्रफ बना हुआ है.एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में पहले की तरह प्रभावी है. एक अन्य चक्रवाती क्षेत्र दक्षिणी असम के ऊपर भी बना हुआ है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसमी गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, विदर्भ के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा और पूर्वी मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद है.इसके साथ ही आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कई हिस्सों, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, पश्चिमी मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्व राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के भागों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है.इसके अलावा बिहार और झारखंड में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. पंजाब और हरियाणा में भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार दिखाई दे रहें हैं. देश के कई इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.