ज्यादातर राज्यों में मौसम (Weather) लगातार बदलता जा रहा है. मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में सुबह और शाम हल्की-हल्की ठंड महसूस होने लगी है. इसके अलावा, तमिलनाडु में अभी भी मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते तमिलनाडु के 5 से 6 जिलों में बच्चों के स्कूलों की कुछ दिनों के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है.
इसके साथ ही विभाग ने राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता (Air Quality) खराब श्रेणी में दर्ज की गई. पश्चिम दिशा और दक्षिण पश्चिम दिशा की तरफ से चलने वाली हवाओं की वजह से अगले दो दिन में दिल्ली की वायु गुणवत्ता में आंशिक सुधार होने की संभावना है. इसके अलावा, उत्तर पश्चिम हिस्सों में हवा के बहाव और हिमालयी हिस्सों में पहाड़ पर बर्फबारी होने से दिवाली तक झारखंड के कई हिस्सों में ठंड बढ़नी शुरू हो जाएगी. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
-
निम्न दबाव का क्षेत्र इस समय तमिलनाडु तट और श्रीलंका के ऊपर बना हुआ है और इसके कुछ और दिनों तक उसी क्षेत्र में बने रहने और फिर पश्चिम दिशा में बढ़ने की उम्मीद है.
-
पश्चिमी हिमालय पर एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है.
यह खबर भी पढ़ें: दिवाली के बाद बढ़ेगी ठंड, जानें अपने राज्य का मौसम हाल
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
-
अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु और पुडुचेरी के साथ तटीय आंध्र प्रदेश, केरल और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.
-
रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अच्छी बारिश की उम्मीद है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
ऐसी ही मौसम सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़ें रहें हमारे कृषि जागरण हिंदी पोर्टल के साथ...