मौसम में हो रही फेरबदल और बढ़ते प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर रखा है इसके साथ ही कई राज्यों में अब प्रदूषण की धुंध काफी हद तक नियंत्रित की जा रही है.लेकिन पिछले करीब 20 दिनों से कई राज्य साफ़ हवा के लिए तरस रहे हैं. इस पर केंद्रीय अधिकारियों ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए प्रदूषण पर रोकथाम संबंधी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी करवाई करने को बोला है. क्योंकि इस प्रदूषित धुंध की वजह से बच्चों और बुजुर्ग को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू और लद्दाख क्षेत्रों में पारा लुढ़का है जबकि कश्मीर घाटी में उसमें वृद्धि जारी है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और दक्षिण कर्नाटक बारिश जारी रहेगी. तो वही दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में हल्की ठंड बढ़ने की संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है आगामी 24 घंटों के दौरान होने वाले मौसमी गतिविधियों के बारे में –
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तर भारत की तरफ एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना दिखाई दे रही है. इस समय यह सिस्टम ईरान और आसपास के हिस्सों तक पहुंच रहा है. असम के पूर्वी भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक ट्रफ बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम से मध्य पूर्व तक सक्रिय हो गई है. इसके साथ ही दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक विपरीत चक्रवाती क्षेत्र हवाओं में दिखाई दे रहा है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसमी गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल के कुछ भागों, दक्षिण आंतरिक और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना हैं. रायलसीमा के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखी जा सकती है। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के साथ-साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट की संभावना है. इसके अलावा दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण से अगले 24 घंटों तक इसी तरह राहत जारी रहने की उम्मीद है.