मार्च माह का पहला सप्ताह समाप्त होने की कगार पर है लेकिन मौसम के मिजाज में हर दिन नए- नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं. बीते दिन पूरे उत्तर भारत में बारिश हुई. इस बारिश ने लोगों की दिक्कतों को भी बढ़ा दिया है क्योंकि इस बारिश की वजह से करोना वायरस फैलने का खतरा और अधिक बढ़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी राज्यों में भी व्यापक रूप से बारिश और बर्फभारी होने की संभावना है. इसके साथ ही बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, केरल, आंतरिक तमिलनाडु और पूर्वोत्तर भारत और विदर्भ के आस - पास के इलाकों में बारिश होने के आसार हैं. इसके साथ ही अगर बात करें, राजधानी दिल्ली की तो बारिश के कारण प्रदूषण में सुधार होने की उम्मीद है. इसके साथ ही आज झारखंड में तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 6 से 7 मार्च को राजधानी रांची समेत आसपास के हिस्सों में बादल छाए रहने की संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के काफी करीब आ गया है. यह इस समय उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर पर है. इसके प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और इससे सटे पंजाब, हरियाणा, और राजस्थान पर है. इस सिस्टम से पूर्वी उत्तर प्रदेश तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है.इसके साथ ही एक अन्य ट्रफ विदर्भ से तेलंगाना, तमिलनाडु होते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक बना हुआ है.पूर्वी असम पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक अन्य चक्रवाती सिस्टम गंगीय पश्चिम बंगाल पर विकसित है. बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्सों पर एक विपरीत चक्रवाती सिस्टम बन गया है.
आने वाले 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
आने वाले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ व्यापक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इन हिस्सों में कहीं-कहीं गरज के साथ भारी बौछारें होने की उम्मीद हैं.पश्चिमी हिमालयी राज्यों में भी व्यापक बारिश और हिमपात होने की संभावना है. इसके साथ ही बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, केरल, आंतरिक तमिलनाडु और पूर्वोत्तर भारत और विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. गुजरात और पूर्वी मध्य प्रदेश में एक-दो स्थानों बारिश होने की संभावना है. सभी बारिश वाले क्षेत्रों में दिन के तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. इसके साथ ही बारिश के कारण दिल्ली प्रदूषण में सुधार होने की उम्मीद है.