कई राज्यों के मौसम (Weather) के मिजाज में एक बार बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी मानसून ने दस्तक दे दी है. इसके अलावा, दिल्ली,यूपी समेत उत्तरभारत के कई राज्यों में पिछले 24 घंटों में बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार (According to Meterological Department) आज पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के अलावा धूल भरी आंधी (Dust Storm) आने की संभावना है. अगर बात करें, पूर्वोत्तर भारत, कोंकण और गोवा कि तो वहां भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश (Heavy Rain) हो सकती है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर(Skymet Weather) के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast)-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अब झारखंड और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है.एक ट्रफ रेखा उत्तर प्रदेश के मध्य भागों से लेकर झारखंड के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से होते हुए बंगाल की उत्तरपूर्वी खाड़ी तक जा रही है. पाकिस्तान के मध्य भागों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, तटीय ओडिशा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों, विदर्भ के कुछ हिस्सों और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिमी हिमालय, दक्षिणपूर्व राजस्थान और गुजरात क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश से जुड़ी धूल भरी आंधी आ सकती है.
पूर्वोत्तर भारत, तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों, विदर्भ के कुछ हिस्सों और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर कुछ देर के लिए तेज बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिमी हिमालय, दक्षिणपूर्व राजस्थान और गुजरात क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश से जुड़ी धूल भरी आंधी आ सकती है.
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश से जुड़ी धूल भरी आंधी आ सकती है.