पहाड़ हो या मैदान, हर तरफ मौसम का कहर जारी है. कहीं मानसून की वजह से भारी बारिश हो रही है, तो वही चेन्नई जैसी जगहों पर मानसून के दस्तक देने के बाद भी सूखा पड़ा हुआ है. बीते दिन मानसून की पहली बारिश की वजह से पूरी मुंबई थम सी गई. हर तरफ का इलाका जलमग्न हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक कल की बारिश मुम्बई वासियों के लिए ट्रेलर थी आज उससे भी ज्यादा भारी बारिश होगी. अगर वहीं देश के सबसे बड़े राज्य यूपी की बात करें तो सूखे और भारी बारिश के बीच उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए राहतभरी खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में लोगों को अगले दो-तीन दिन में गर्मी से राहत मिल सकती है. दरअसल आंचलिक मौसम केन्द्र के निदेशक जे.पी. गुप्ता के मुताबिक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अगले दो-तीन दिन में बारिश होने की सम्भावना है और यह सिलसिला अगले एक-दो दिन जारी रहने का अनुमान है. ऐसे में आइए मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जानते है कि अगले 24 घंटे के दौरान देशभर के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
दक्षिणी पाकिस्तान के हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इस मौसमी सिस्टम की वजह से गुजरात से उत्तरी कोंकण-गोवा तक एक ट्रफ रेखा फैल गई है. इसके साथ ही एक अन्य ट्रफ रेखा भी उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश से होते हुए हिमालय के निचले इलाकों से अरुणाचल प्रदेश तक पहुँच गई. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी-मध्य हिस्सों से होते हुए उत्तरी आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय हिस्सों तक एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है.
आने वाले 24 घंटों का मौसम
अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात समेत, कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में हल्की सी बारिश होने के साथ कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ ही दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, विदर्भ के भागों समेत तेलंगाना, दक्षिण-तटीय ओडिशा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम,उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और अंडमान-निकोबार द्वीप-समूह के कुछ जगहों में हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके साथ ही आंतरिक कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने के पूरी संभावना है.