देश के ज्यादातर राज्यों में मौसम करवट ले चुका है और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से आज देश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पंजाब में अगले पांच दिनों तक आसमान में हल्के काले बादल छाए रहेंगे. जिसके चलते हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
इसके अलावा तेज हवा भी चलने की संभावना है. अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर की बात करें, तो तेज हवाओं का सिलसिला फिर से शुरू होगा और हल्के बादल बने रहेंगे. इसके अलावा झारखंड, बिहार और उत्तरप्रदेश में भी बारिश की संभावना देखने को मिल रही हैं.
पहाड़ी इलाकों की बात करें तो मौसम विभाग ने बारामूला जिले के गुलमार्ग रिजॉर्ट में भारी बर्फबारी (HeavySnowfall) की संभावना है. जानकारी के अनुसार, वहां सात इंच से अधिक हिमपात हुआ है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान कश्मीर और उसके आस-पास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, कश्मीर के कई हिस्सों में कल यानि मंगलवार को बर्फबारी देखने को मिली. जबकि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की वजह से श्रीनगर में बारिश हुई. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast).
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
-
जम्मू-कश्मीर से सटे उत्तरी पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है.
-
प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पाकिस्तान और इससे सटे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर बना हुआ है.
-
बांग्लादेश के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
-
पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हुई और छिटपुट हिमपात हुआ.
-
मेघालय और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश हुई.
-
शेष पूर्वोत्तर भारत में हल्की वर्षा हुई.
-
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में छिटपुट हल्की बारिश हुई.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
-
अगले 24 घंटों के दौरान, 23 फरवरी तक पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है और इसके बाद इसमें कमी आ सकती है.
-
पंजाब हरियाणा के कुछ हिस्सों और दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
-
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश संभव है.