अब मौसम का मिजाज पूरी तरह बदलना शुरू हो गया है.दिल्ली-एनसीआर समेत कई हिस्सों में बुधवार सुबह से बादल छाए हुए हैं और गर्मी व चिपचिपी उमस से भी लोगों बेहाल हुए पड़े हैं.मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ घंटों में उत्तरप्रदेश के कुछ भागों में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है. जैसे - पूर्वांचल, मध्य यूपी, ब्रज क्षेत्र और बुंदेलखंड के जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि इस बीच दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हरियाणा के लिए एक अच्छी खबर आ रही है कि मानसून कभी भी इन तीन राज्यों में पहुंच सकता है. इस मानसूनी बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिलेगी.ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
ओडिशा और इससे सटे भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.एक ट्रफ पंजाब से हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड और उत्तरी ओडिशा होते हुए बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी भागों तक बनी हुई है.अरब सागर के पश्चिमी-मध्य और इससे सटे उत्तर-पश्चिमी भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.गुजरात और इससे सटे भागों पर पर भी एक चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
बीते 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक, गोवा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह पर मॉनसून सक्रिय रहा और भारी बारिश दर्ज की गई.केरल और कोंकण व गोवा में सामान्य मॉनसून का प्रदर्शन जारी रहा। विदर्भ के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, शेष पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा के कुछ हिस्सों, बिहार, शेष एमपी और उत्तर प्रदेश में। इन क्षेत्रों में अलग-थलग तीव्र स्पंदनों के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई.गुजरात, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, झारखंड, आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, उत्तर-पूर्वी बिहार, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दक्षिणी कोंकण गोवा, तटीय कर्नाटक और विदर्भ के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश संभव है. इन भागों में एक-दो स्थानों पर तेज़ वर्षा हो सकती है.बिहार के शेष भागों, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, गुजरात और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम वर्षा हो सकती है.जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का अनुमान है.राजधानी दिल्ली-एनसीआर में मौसम गर्म और शुष्क होगा. हालांकि एक-दो स्थानों पर गर्जना के साथ बूँदाबाँदी हो सकती है.