जुलाई माह का आगाज हो चुका है. मानसून भी देश के आधे से ज्यादा राज्यों में दस्तक दे चुका है. वहीं मानसून की वजह से एक तरफ महाराष्ट्र के मुंबई, ओडिशा और गुजरात में भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है, वहीं दूसरी ओर देश के कुछ इलाकों में अब भी लोगों को मानसून का बेसब्री से इंतजार है. भारी बारिश की वजह से मुंबई व झारखंड में कई लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि अभी भी मुंबई में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने एक सप्ताह तक मुंबई, ओडिशा, मध्य प्रदेश और गुजरात के कई स्थानों पर लगातार भारी बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने उत्तर भारत व दिल्ली के आसपास के राज्यों के लिए भी राहत की खबर दी है. दरअसल मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से सघन हो रहे कम दबाव क्षेत्र होने की वजह से हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में अगले कुछ दिनों में मौसम में तेजी से परिवर्तन आएगा.
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
ओडिशा के उत्तरी तटीय स्थानों और गंगीय पश्चिम बंगाल पर एक निम्न-दबाव का क्षेत्र बना गया है. इसके साथ ही दक्षिणी छत्तीसगढ़ पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी सक्रिय हो गया है.अगर बात करें दक्षिणी गुजरात और इससे सटे हुए उत्तरी कोंकण-गोवा पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना गया है.इसके अलावा दक्षिणी छत्तीसगढ़ से होते हुए उत्तरी कोंकण गोवा पर बने हुए चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र तक एक ट्रफ रेखा फैली गई है.
आने वाले 24 घंटों की मौसमी गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, और मध्य प्रदेश के दक्षिणी और मध्य जिलों समेत, मराठवाड़ा, विदर्भ, कोंकण-गोवा, गुजरात और तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश तथा कई जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही केरल, पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक समेत मध्य प्रदेश, दक्षिणी राजस्थान और उत्तराखंड आदि इलाकों में हल्की बारिश होने के पूरे आसार हैं.