मौसम में हुए बदलाव के वजह से देश के कई इलाकों को गर्मी से राहत मिली है तो कई इलाके जलमग्न हो गए है. दिल्लीवासियों को भी बारिश की वजह से उमस और गर्मी से छुटकारा मिला था पर अब फिर से उमस बढ़ गई है. आज भी तापमान में नमी रहने की उम्मीद है. बारिश की वजह से कई रास्तों पर जलभराव हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार , अगले 48 घंटों में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ और बस्तर संभाग के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान, केरल और दक्षिणी कर्नाटक के तटीय हिस्सों में हल्की बारिश की उम्मीद है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है देशभर में होने वाले अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की गतिविधियों के बारे में -
देशभर में बने मौसम सिस्टम Weather System
मध्य पाकिस्तान और इससे सटे पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है. इस चक्रवाती क्षेत्र से एक ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक फैला गयी है. यहां एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय हो गया है. हरियाणा के दक्षिणी हिस्सों से होते हुए दक्षिणी उत्तर प्रदेश, बिहार और गंगीय पश्चिम बंगाल तक एक दूसरी ट्रफ रेखा फैल गई है. इसके साथ ही अफगानिस्तान इससे सटे उत्तरी पाकिस्तान के हिस्सों पर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ देखा जा सकता है. एक अप तटीय ट्रफ रेखा दक्षिणी महाराष्ट्र से होते हुए उत्तरी केरल तक फैली गई है.
आने वाले 24 घंटों की मौसम गतिविधियां Upcoming 24 hours weather Activities
आने वाले 24 घंटों के दौरान, केरल में भारी से मूसलाधार बारिश की संभावना है. वहीं, कर्नाटक के तटीय हिस्सों में भी अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश देखी जा सकती है. दक्षिणी कोंकण व गोवा, विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी तेलंगाना, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश तथा एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. दिल्ली, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तरी ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में अधिकांश स्थानों पर हल्की बारिश के साथ एक-दो जगहों पर मध्यम बारिश की संभावना है. राजस्थान के उत्तरी हिस्सों और गुजरात के हिस्सों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.