भीषण गर्मी और उमस का सामना कर रहे उत्तर भारत के लोगों को बारिश से काफी राहत मिलने वाली है. बीते दिन दिल्ली-एनसीआर के कुछ जगहों पर बूंदाबांदी देखने को मिली. जिस वजह से मौसम भी ठंडा रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने के आसार है. निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट का कहना है कि भारत के उत्तरी भाग हिमाचल प्रदेश के साथ जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भी बारिश होने की उम्मीद है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, मेघालय, उप-हिमालयन पश्चिम बंगाल,असम अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मेघालय, नागालैंड और सिक्किम आदि राज्यों में भी बारिश होने की पूरी उम्मीद है. ऐसे में आइए जानते है निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार देशभर में होने वाले अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की गतिविधियों के बारे में-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
पश्चिमी राजस्थान से उत्तरी मध्य प्रदेश, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल होते हुए नागालैंड तक एक मॉनसून ट्रफ रेखा फैल गई है.उत्तरी पंजाब और इससे सटे कुछ जगहों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय हो गया है. इसके साथ ही उत्तरी कोंकण-गोवा पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इस मौसमी सिस्टम से आंध्र प्रदेश होते हुए बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी-मध्य हिस्सों पर बने हुए एक अन्य चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र तक एक ट्रफ रेखा फैल गई है.वहीं अगर बात करें हम उत्तरी कोंकण-गोवा से केरल तक एक कमजोर ट्रफ रेखा फैल गई है.
आने वाले 24 घंटो की मौसम गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान, असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम साथ - साथ बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी होने के आसार जताए जा रहे हैं. वहीं कोंकण-गोवा और तटीय कर्नाटक में हल्की से लेकर भारी बारिश होने तक की संभावना है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, दक्षिणी गुजरात, तेलंगाना, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है. जबकि जम्मू-कश्मीर, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना हैं. वहीं पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भी गरज के साथ भारी बारिश होने की उम्मीद है.