जुलाई माह का आधा महीना समाप्त हो चुका है. किसान इन दिनों खरीफ सीजन की प्रमुख फसल धान की बुवाई कर रहे है. मानसून ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है. भारी बारिश के वजह से इन दिनों देश के कई इलाके जलमग्न हो गए है, नदियां उफान पर है. कई नदियों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गई है. बिहार और असम राज्य में बाढ़ में आने की वजह से लाखों लोग घर से बेघर हो गए हैं. राहत एवं बचाव कार्य करने के लिए राज्य सरकार के साथ- साथ केंद्र सरकार सक्रिय हो गई हैं. मौसम ने दिल्ली में भी करवट बदल लिया है. बीते दो दिनों से हो रही हल्की बारिश ने अब दिल्लीवासियों को गर्मी और उमस से राहत दे दी है. दिल्ली में आज सुबह से ही घने बादल और भारी बारिश देखने को मिली। बारिश के वजह से सड़कों पर पानी भर गया है और लोगों को ट्रैफिक जाम की वजह से घंटों इंतजार करना पड़ा. तो वही अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, उप हिमालयन पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मेघालय में भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है देशभर में होने वाले अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की गतिविधियों के बारे में -
देश भर में बने मौसमी सिस्टम Weather System
मध्य पाकिस्तान और इससे सटे पंजाब के कुछ क्षेत्रों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इस सिस्टम से बनी हुई एक ट्रफ रेखा, दक्षिणी हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल होते हुए नागालैंड तक फैली हुई है. इस ट्रफ रेखा का एक भाग दक्षिण की तरफ बढ़कर झारखंड और ओडिशा होते हुए आंध्र प्रदेश तक फैली हुई है. इसके साथ ही तटीय कर्नाटक से लेकर केरल तक एक ट्रफ रेखा फैली गई है. इसके अलावा अरब सागर से लेकर कर्नाटक के तटीय हिस्सों तक एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय हो गया है.
आने वाले 24 घंटों की मौसम गतिविधियां Upcoming 24 hours Weather Activities
आने वाले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, कोंकण और गोवा, केरल, रायलसीमा के कुछ हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में मध्यम बारिश तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की पूरी संभावना हैं. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, दक्षिणी ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.