देश के मैदानी राज्यों से लेकर पहाड़ी राज्य तक इनदिनों बारिश और बाढ़ से परेशान हैं. अधिकतर राज्यों में भारी बारिश से नदियां-नाले उफान पर हैं. इस बीच मौसम विभाग ने बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, असम, मेघालय और उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश के आसार है. बता दें कि देश में अगस्त के महीने में विगत 44 वर्ष में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 12 घंटे में बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, असम, मेघालय, केरल, और कर्नाटक में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत के बाकी राज्यों, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के पश्चिमी इलाकों, लक्षद्वीप और गुजरात में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान -
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान के आगे निकाल गया है और इस समय यह पश्चिमी राजस्थान और इससे सटे पाकिस्तान पर है. जल्द ही यह कमजोर हो जाएगा.मॉनसून की अक्षीय रेखा इस निम्न दबाव के क्षेत्र से उत्तर प्रदेश में मथुरा और बहराइच होते हुए पूर्वोत्तर भारत में हिमालय के तराई क्षेत्रों में पहुँच गई है. दक्षिण भारत में तमिलनाडु के तटों पर एक ट्रफ बना हुआ है.
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, असम, मेघालय, दक्षिण भारत में आंतरिक तमिलनाडु, केरल, और कर्नाटक तथा उत्तर भारत में जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत के बाकी भागों, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, लक्षद्वीप और गुजरात में भी हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड और पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान है.