पहाड़ों में भारी बर्फबारी होने की वजह से उत्तरी भारत में बीते दिन बारिश देखने को मिली, जिससे मैदानी इलाकों का तापमान नीचे लुढ़क गया. लुढ़कते तापमान के बीच शीतलहर का कहर भी देखने को मिल रहा है, जो लोगों के लिए आफत बनी हुई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक जम्मू कश्मीर, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में मौसम साफ रहेगा. लद्दाख, उत्तरी हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के उत्तरी इलाकों में अगले 24 घंटे तक रुक-रुक कर निचले इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी की गतिविधियां जारी रह सकती हैं.
गौरतलब है कि पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और पिछले दिनों हुई बारिश ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ा दी है. सोमवार सुबह ठिठुरन भरी ठंड रही, जिससे लोग गर्म कपड़ों में नजर आए. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम पूर्वानुमान (Possible Weather Forecast during next 24 hours)
मौसमी हलचल अब देश के अधिकांश हिस्सों में कम होने वाली है. आगामी 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कमी की संभावना है.
कोंकण गोवा और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें गिरने का अनुमान है. उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, केरल और अरुणाचल प्रदेश में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. देश के बाकी सभी भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क और साफ बना रहेगा.