देश के ऊपरी इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है और निचले इलाकों में कहीं हल्की, तो कहीं भारी बारिश का सिलसिला जारी है. लेकिन देश की राजधानी दिल्ली समेत कई इलाकों में प्रदूषण अपना कहर बरपा रहा है. इस बीच दक्षिण भारत में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 4 से 8 नवंबर के बीच दक्षिण प्रायद्वीप में भारी बारिश होने जा रही है. तमिलनाडु में भी पांच दिनों तक भारी बारिश होगी. वहीं, पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो तमिलनाडु और केरल में बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है.
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार केरल और माहे में 4-8 नवंबर, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में 4-7 नवंबर को भारी बारिश होगी. इसके अलावा, तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश में 4 से 6 नवंबर के बीच तेज बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइए जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
देशभर में अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, केरल और माहे में 4-8 नवंबर, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में 4-7 नवंबर को भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश में 4 से 6 नवंबर के दौरान तेज बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, अंडमान और निकोबार में अगले 7 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 7 नवंबर की रात से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने वाला है. जिसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में 7 से 9 नवंबर के बीच हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा, उत्तराखंड में 9 नवंबर को बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, देश के बाकी इलाकों में मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.
पंजाब में कैसा रहेगा मौसम
पंजाब में ठंड ने दस्तक दे दी है. वहीं, आने वाले दिनों में पंजाब में मौसम में बदलाव होने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक, पंजाब के कुछ जिलों में दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हो सकती है. वहीं, कुछ जगहों पर धूप के साथ-साथ बादल छाने के आसार हैं. वहीं बता दें हवा की गुणवत्ता खराब होने से शहर काफी प्रदूषित नजर आ रहा है. इससे लोगों को भी कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम में बदलाव होने से वायरल बुखार भी फैल रहा है.
यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में दिवाली से पूर्व मौसम में तेजी से बदलाव होने की संभावना जताई गई है. 10 नवंबर के बाद यूपी में ठंड और कोहरा देखने को मिल सकता है, बल्कि ठंड और कोहरे का असर तेज हो सकता है. वहीं आज पूरे यूपी में मौसम साफ रहेगा व तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है.
राज्य में बारिश या आंधी की कोई चेतावनी अबतक जारी नहीं की गई है.