PM Kisan की 21वीं किस्त का इंतज़ार आखिरकार खत्म, 19 नवंबर को करोड़ों किसानों के खातों में जारी होगी किस्त गेंहू की इन टॉप 10 किस्मों से किसान प्राप्त कर सकते हैं 80 क्विंटल तक पैदावार, जानें अन्य खासियत! राज्य सरकार की बड़ी सौगात! 90% सब्सिडी पर मिलेगा सोलर पंप, जानें कैसे मिलेगा लाभ किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 8 July, 2020 11:26 AM IST

देश के ज्यादातर हिस्सों में पिछले दिनों जमकर बारिश हुई जिस वजह से गुजरात के कुछ क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. अगर महाराष्ट्र कि बात करें तो बारिश की तीव्रता में थोड़ी कमी आई है. इसके अलावा असम में भी बाढ़ के हालातों में थोड़ा सुधार देखने को मिला है. इस पर मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून की तीव्रता इसी तरह बनी रहेगी और आने वाले कुछ  दिनों में गुजरात में भारी बारिश और महाराष्ट्र में मध्यम बारिश होने की संभावना है. आने वाले 24 घंटों कि बात करें तो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दक्षिण और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर जबकि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है.ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-

देश भर में बने मौसमी सिस्टम

झारखंड और इससे सटे भागों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.इसके अलावा गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र और आसपास के भागों पर एक गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र अभी भी सक्रिय है.मॉनसून की अक्षीय रेखा गुजरात पर बने सिस्टम से बनासकांठा, गुना, सतना, डाल्टनगंज और दिघा होते हुए बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्वी हिस्सों तक बनी हुई है. पश्चिमी तटों पर गुजरात के दक्षिणी हिस्सों से लेकर उत्तरी केरल एक ट्रफ सक्रिय है.

पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम

बीते 24 घंटों के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई.कोंकण गोवा, ओडिशा, केरल, उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों, उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय और असम में मध्यम से भारी बारिश हुई.गंगीय पश्चिम बंगाल, शेष ओडिशा, बिहार, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, गुजरात के पूर्वी क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई.तेलंगाना, तमिलनाडु और आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट वर्षा हुई है.उत्तरी हरियाणा और उत्तरी पंजाब में भी कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम मॉनसूनी बौछारें देखने को मिलीं.

आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान

गुजरात पर बारिश में कमी आएगी. हालांकि सौराष्ट्र क्षेत्र में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी.उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, बिहार और केरल के कुछ हिस्सों में भारी मॉनसून वर्षा की संभावना है.कोंकण गोवा, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं पर भारी वर्षा हो सकती है.तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दक्षिण और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर जबकि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में एक-दो जगहों पर हल्की वर्षा का अनुमान है.

English Summary: Weather Forecast: Heavy rains likely to flood many parts of the country, alert issued
Published on: 08 July 2020, 11:29 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now