अब मानसून वापिस जा रहा है और इसके जाने से पहले मानसून का असर ज्यादातर राज्यों में साफ दिखाई दे रहा है. कई राज्यों में तो बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हो गया है. उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और इससे सटे पंजाब पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अभी भी बना हुआ है. मायानगरी मुंबई तो जलमग्न हो गई है. पिछले कुछ घंटों के दौरान पहाड़ी इलाकों जैसे उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. जबकि पंजाब और हरियाणा के अलावा तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा के कई हिस्सों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई. मौसम के विभाग के अनुसार, आने वाले 24 से 36 घंटों में कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना हैं. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-
ये ख़बर भी पढ़े: Upcoming Weather: देश के इन राज्यों में अगले कुछ घंटों में आंधी- चमक और बारिश की संभावना
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
निम्न दबाव का क्षेत्र अब उत्तर प्रदेश के मध्य और इससे सटे पूर्वी भागों पर पहुँच गया है. इसके साथ-साथ आगे बढ़ रहा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र समुद्र तल से 5.8 किमी ऊंचाई पर है. मॉनसून की अक्षीय रेखा बीकानेर, ग्वालियर, उत्तर प्रदेश पर बने कम दबाव के क्षेत्र से होते हुए गया, मालदा और पूर्वोत्तर भारत में मणिपुर पर बनी हुई है. एक ट्रफ रेखा महाराष्ट्र के तटीय भागों से मध्य प्रदेश होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों तक बनी हुई है. उत्तर-पूर्वी अरब सागर और इससे सटे गुजरात के दक्षिणी तटीय क्षेत्रों पर एक चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है.
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश के बीच एक-दो स्थानों पर मूसलाधार वर्षा होने के आसार हैं. पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी कोंकण गोवा और दक्षिणी गुजरात में हल्की से मध्यम बौछारें जारी रहेंगी. इन भागों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. तेलंगाना, तमिलनाडु और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है.