जनवरी ख़त्म होने में अब कुछ दिन ही रह गये हैं लेकिन मौसम है कि हर दिन नये-नये रंग दिखा रहा है. हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फ़बारी के बाद से ही पूरे देश के कई इलाकों में ठंड और शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों में लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फ़बारी और भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. जिसके चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. जिसमें मौसम से प्रभावित होने वाले शहरों में शिमला, मंडी, कांगड़ा, किन्नौर आदि शामिल हैं. इसके अलावा ऊंचे इलाकों में बर्फ़बारी तो निचले इलाकों में भारी बारिश की उम्मीद है. इसके साथ ही अगर बात करें उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा की, तो कुछ जगहों पर कोल्ड डे कंडीशंस बनने की संभावना है. चलिए आपको देशभर के मौसम का हाल बताते हैं. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तरी पाकिस्तान के पास एक नया पश्चिमी विक्षोभ दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही असम के दक्षिणी भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. दूसरी ओर तटीय आंध्र प्रदेश पर एक विपरीत चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दिखाई दे रहा है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में मध्यम बारिश होने की संभावना है. राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने का भी अनुमान है. असम और नागालैंड में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. जम्मू कश्मीर, लद्दाख़ और हिमाचल प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और हिमपात की उम्मीद है. देश के कई हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. उत्तर-पश्चिम भारत के कई भागों के साथ-साथ मध्य और पूर्वी भारत में ठंडी और शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएँ चलती रहेंगी. हवाओं की रफ़्तार बढ़ सकती है जिससे इन हिस्सों में अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में कुछ जगहों पर कोल्ड डे कंडीशंस भी बन सकती है.