मौसम में हलचल होनी शुरू हो गई है. पिछले दो दिन से कई राज्यों में हो रही रुक-रुक कर बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी हद तक राहत दी है. मंगलवार को पटना समेत कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार, आज भी कई हिस्सों में हल्की से मध्यम और भारी बारिश होने की संभावना है.
वहीं आने वाले 24 से 48 घंटों के बीच उत्तर बिहार व दक्षिण बिहार के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञानी (Weather Expert) के अनुसार, थंडर सेल एक्टिव (Thunder Sell Active) होने की वजह से पटना व इसके आसपास के हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है. जिसके चलते मौसम विभाग (Meterological Department) ने 28 अगस्त तक बारिश को लेकर अलर्ट (Weather Alert) जारी किया है.
इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम (Weather systems made across the country)
मानसून ट्रफ बीकानेर आगरा सुल्तानपुर पटना बालुरघाट से होते हुए पूर्व की ओर नागालैंड की ओर जा रही है. चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पूर्वी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है और इस चक्रवाती परिसंचरण से ट्रफ रेखा मध्य प्रदेश और विदर्भ के पश्चिमी भागों में तेलंगाना तक फैली हुई है.
चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर श्रीलंका तट के पास बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि (Possible weather activity during next 24 hours)
अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश की तलहटी, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है.
पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, शेष उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड, केरल और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. तेलंगाना, ओडिशा, गुजरात के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र और कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है.