देश की राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार तक मौसम अब साफ़ है. कुछ दिनों पहले लगातार हो रही बारिश से अब राहत मिल चुकी है. लेकिन मध्य और दक्षिण भारत में अब भी बारिश का असर देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का पूर्वानुमान लगाया है. अनुमान है कि इससे फिर मौसम का मिज़ाज बदल सकता है. बंगाल से सटे राज्यों जैसे- बिहार, झारखंड और ओडिशा में इसका असर देखने को मिल सकता है.
हफ़्ते के आख़िर तक चक्रवात का अनुमान-
IMD यानि भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक़ 22 अक्टूबर की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है और वह सप्ताह के अंत तक चक्रवात में बदल सकता है. IMD महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि कम दबाव वाला क्षेत्र तूफ़ान का रूप ले सकता है. इसके रास्ते और तीव्रता के बारे में कोई जानकारी अभी जारी नहीं की जा रही है. आईएमडी महानिदेशक पात्रा ने कहा कि कम दबाव वाला क्षेत्र बनने के बाद ही चक्रवात को लेकर ज़्यादा जानकारी दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- केरल, महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में बारिश, जानिए अपने शहर का हाल
ओडिशा में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द-
IMD के इस पूर्वानुमान के मद्देनज़र ओडिशा सरकार ने 23 से 25 अक्टूबर के बीच राज्य के सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. समुद्री तट से लगे ज़िलों में अलर्ट जारी किया गया है.
इन राज्यों में मॉनसून की वापसी का अनुमान-
अनुमान लगाया जा रहा है कि चक्रवात बनने के बाद महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाक़ों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी हो सकती है.
आज यहां बारिश की संभावना-
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आज 19 अक्टूबर को केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, ओडिशा, नागालैंड में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है. हिमालयी और पहाड़ी इलाक़ों में बर्फ़बारी भी हो सकती है. वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली-एनसीआर में आसमान साफ़ रहने की उम्मीद है.