देश के ज्यादातर राज्यों में सर्दी के मौसम का आगाज हो गया है. मौसम इन दिनों न तो ज्यादा गर्म है और न ही ज्यादा ठंडा. मौसम विभाग के अनुसार, देश के ज्यादातर हिस्सों से मानसून लौट रहा है. ऐसे में बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. अगर बात करें, राजधानी दिल्ली, हरियाणा कि तो वहां सुबह और शाम को मौसम में हल्की ठंड महसूस की जा सकती है.ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
निम्न दबाव का क्षेत्र ओडिशा और इससे सटे भागों के पास बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है. इस सिस्टम के पास ही एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है.बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र तमिलनाडु के तटीय भागों तक एक ट्रफ बना हुआ है. अरब सागर के मध्य पूर्वी भागों और इससे सटे महाराष्ट्र के तटीय भागों पर भी एक चक्रवाती सिस्टम दिखाई दे रहा है. असम के मध्य भागों पर भी हवाओं में एक चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है. पूर्वोत्तर भारत में भी कुछ जगहों हल्की से मध्यम वर्षा के साथ एक-दो जगहों पर तेज़ बारिश हो सकती है.पूर्वोत्तर भारत के शेष हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, आंतरिक ओडिशा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. पूर्वी मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, उत्तरी तमिलनाडु, कोंकण गोवा और मध्य महाराष्ट्र के कुछ भागों में हल्की तो एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा के आसार हैं. केरल, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में हल्की बारिश हो सकती है.