मौसम में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहे है. उत्तर भारत के ज्यादातर भागों में रविवार को भी शीतलहर का कहर जारी रहा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भारी बर्फ़बारी होने की संभावना है. अगर बात करें, दिल्ली की तो दिन में अच्छी धूप निकली और अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया. जो इस मौसम के लिए काफी सामान्य रहा. मौसम विशेषज्ञों से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी दिल्ली सहित पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बेहद घने कोहरे के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा असम, मेघालय, नागालैंड, पूर्वी राजस्थान, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिमी बंगाल, ओडिशा और बिहार में भी हल्के कोहरा रहने की उम्मीद है.ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है आने वाले 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
जम्मू कश्मीर और इससे सटे हिस्सों पर बना पश्चिमी विक्षोभ अब आगे बढ़ रहा है. हालांकि इसके साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की तरफ बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है, जो कल से उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों को प्रभावित करना शुरू कर देगा। इसके साथ ही मध्य प्रदेश और इससे सटे भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और इससे सटे उत्तरी बांग्लादेश पर एक सरकुलेशन सक्रिय हो गया है. इसके अलावा एक ट्रफ रेखा तमिलनाडु से दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र तक बन गयी है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसमी गतिविधियां
अरुणाचल प्रदेश और पूर्वी असम में कुछ स्थानों पर बारिश होने की उम्मीद है.अगर बात करें, दक्षिणी तटवर्ती आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश जारी रहने की आशंका जताई जा रही है. तमिलनाडु और केरल में फिलहाल हल्की बारिश होने के आसार हैं.