जम्मू-कश्मीर के पास नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है जिसका असर 27 दिसंबर से देखा जा सकता है. इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बलतिस्तान और मुजफ्फराबाद के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं इन इलाकों में कुछ जगह बर्फबारी का सिलसिला भी जारी रहेगा. इतना ही नहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है. साथ ही, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में एक-दो स्थानों पर बूंदाबांदी होने का अनुमान हैं.
वहीं दूसरी तरफ दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में कम दबाव के क्षेत्र कमजोर हो गया है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ जगह तेज बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समहू में कहीं-कहीं तेज हवाएं भी चलने की संभावना है.
Cold Wave: यहां शीतलहर के कारण बढ़ेगी ठंड
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी (Snow fall) और बारिश (Rain) का असर अगले 72 घंटों में यहां के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन कुछ जगह शीतलहर चलने के आसार हैं. 29 दिसंबर को राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी जगह-जगह शीतलहर चलेगी. उत्तर भारत के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान (Minimum temperature) 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है, अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में कहीं-कहीं तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है.
अगर सबसे कम न्यूनतम तापमान की बात करें तो उत्तराखंड के पंतनगर में 0.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4 से 6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा, गुलमर्ग में तापमान शून्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. पहलगाम में पारा शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
Weather Update: पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम का हाल
बीते 24 घंटों की बात करें तो लक्षद्वीप में कुछ जगह भारी बारिश और कई जगह हल्की से मध्यम वर्षा हुई. केरल के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात हुई. जबकि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और पूर्वी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर का सिलसिला जारी है. वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार और असम में कहीं-कहीं घना कोहरा (Fog) रहा. पूर्वोत्तर भारत के मणिपुर और मिजोरम में भी कुछ स्थानों पर घना कोहरा देखने को मिला.