Weather News Today: देश के कई हिस्सों में बारिश कहर जारी है, जिससे कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात भी बन गए है. ऐसे में मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है और कुछ हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ हल्की से लेकर मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है और राजधानी में येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही विभाग ने हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के साथ बाढ़ की चेतावनी भी जारी की है.
दिल्ली में IMD का येलो अलर्ट
दिल्ली में मंगलवार को उमस भरी गर्मी में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री तक अधिक यानी 35.2 डिग्री दर्ज दिया गया है. माना जा रहा है कि दिल्ली में आज बारिश के बाद तापमान में गिरावट आ सकती है. आईएमडी ने अगले दो दिनों के लिए राजधानी में बारिश का 'येलो अलर्ट’ जारी किया है. विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज गरज के साथ हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है.
दिल्ली में तापमान
आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. दिल्ली को बारिश के बाद प्रदूषण से भी राहत मिल सकेगी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार शाम 4 बजे AQI यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक 60 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ कैटेगरी में आता है.
हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों में बाढ़ का खतरा
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल के 7 जिलों में बाढ़ खतरा मंडरा रहा है, जिनमें कांगड़ा, सिरमौर, चंबा, शिमला, कुल्लू, किन्नौर और मंडी शामिल है. अगले 24 घंटों के लिए हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बहुत भारी बारिश का 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया है. विभाग के अनुसार, मंगलवार शाम से मानसून गतिविधियां में तेजी आ रही है और अगले 5 से 6 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में रेड अलर्ट
मौसम विज्ञान के अनुसार, अगले 3 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. साथ ही महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में बारिश का आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने केरल में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई है.