मौसम अब हर दिन अपना कहर बरपा रहा है. पहाड़ी क्षेत्रों से चल रही हवाओं की वजह से दिल्ली कल सारा दिन ठंड से ठिठुरती हुई नजर आयी. इस दौरान राजधानी दिल्ली में दिन का पारा सामान्य से 10 डिग्री कम 12.9 डिग्री दर्ज किया गया. सोमवार की ठंड ने पिछले 16 साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही चलेगा. अगर बात करें, उत्तर भारत कि तो वहां छाया घना कोहरा दिन चढ़ने के साथ ही वातावरण में निचले स्तर के बादलों में तब्दील हो गया. जिस वजह से सूरज की किरणें धरती पर सही तरह से नहीं पहुंच पा रही है. आने वाले 24 घंटों की बात करें तो उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएँ चलने की उम्मीद है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने कोहरे छाया रहने की संभावना जताई जा रही है.लेकिन जैसे-जैसे हवाएँ तेज होंगी वैसे ही कोहरा कम हो जाएगा. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है आगामी 24 घंटों के मौसम पूर्वानुमान के बारे में –
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है. इसके साथ ही हिमालय के तराई क्षेत्रों में बिहार होते हुए अरुणाचल प्रदेश तक एक ट्रफ बन गयी है. अगर बात करें, महाराष्ट्र के तटीय हिस्सों से महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश होते हुए छत्तीसगढ़ के मध्य भागों एक ट्रफ रेखा बन गई है.तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय भागों पर बंगाल की खाड़ी से आर्द्र हवाएँ चल रही हैं.
अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएँ चलेंगी.इन हवाओं का असर मध्य भारत तक दिखाई देने की उम्मीद है. इन हवाओं के कारण सभी हिस्सों में न्यूनतम पारा 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है यानि मैदानी हिस्सों में शीतलहर का शिकंजा कसने वाला है. पहाड़ी हिस्सों में पहले की तरह ही शीतलहर का प्रकोप रहेगा.पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मध्यम से घने कोहरे की उम्मीद है. लेकिन जैसे-जैसे हवाएँ तेज होंगी कोहरा कम हो जाएगा और दोपहर तक आसमान भी साफ हो जाएगा. इसके साथ ही छत्तीसगढ़, झारखंड, दक्षिणी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, तमिलनाडु, दक्षिणी आंध्र प्रदेश, दक्षिणी कर्नाटक और केरल में भी कई जगहों पर बारिश हो सकती है.अगर बात करें, तमिलनाडु के तटीय हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. इसके अलावा मध्य भारत, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ भागों में मध्यम कोहरे के साथ रात और दिन के तापमान में गिरावट हो सकती है.