मौसम का मिजाज अब फिर से बदलना शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार बर्फबारी की वजह से उत्तरी मैदानी क्षेत्रों में अब दोबारा ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. जिसमें उत्तरी और उत्तर-मध्य क्षेत्र में जम्मू व कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार तथा मध्य प्रदेश राज्य शामिल हैं.जबकि हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में कई जगहों पर बारिश होने की उम्मीद है. उत्तराखंड के स्थानों पर बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद हैं. इसके साथ ही उत्तर-पश्चिम भारत के न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि देखने को मिल सकती है. अगर बात करें, राजधानी दिल्ली कि तो प्रदूषण खराब से बेहद खराब श्रेणी में रहने की संभावना है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते है आने वाले 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू और कश्मीर पर बना हुआ है. असम के पश्चिमी भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र लगातार सक्रिय है और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों को प्रभावित करता है. एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र तटीय कर्नाटक के ऊपर दिखाई दे रहा है. दक्षिणी कोंकण से तमिलनाडु तक एक ट्रफ बना हुआ है. इसके साथ ही दक्षिणी ओडिशा के ऊपर एक विपरीत चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हो गया है.
आने वाले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम गतिविधियां
आने वाले 24 घंटों के दौरान तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की उम्मीद है. कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बरिश हो सकती है. इसके साथ ही असम, मेघालय और नागालैंड के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.जम्मू व कश्मीर के कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जबकि हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. उत्तराखंड के एक-दो स्थानों पर बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. उत्तर-पश्चिम भारत के न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि होने का अनुमान है. दिल्ली में प्रदूषण खराब से बेहद खराब श्रेणी में रह सकता है