दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में पिछले 6 घंटों के दौरान डीप डिप्रेशन 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ा है. यह उसी क्षेत्र में अगले दिन की सुबह तक धीरे-धीरे चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में इस बात की जानकारी दी है. वहीं,वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 12 मई, 2023 की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को भी प्रभावित कर सकता है. आज, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात समेत पूर्वी भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना है. बुधवार को भी इन इलाकों में तापमान 40-44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
यहां के लोग करेंगे भीषण गर्मी का सामना
इसके अलावा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा समेत भारत के कई हिस्सों में तापमान सामान्य (40 डिग्री सेल्सियस) से 4-7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने वाला है. मौसम विभाग ने बताया है कि नम हवा और उच्च तापमान के कारण आज बिहार और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है. वहीं, अगले 3 दिनों तक गुजरात और कोंकण में भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं. ओडिशा, केरल और तमिलनाडु में भी मौसम का हाल बेहाल रहेगा. इसके अलावा, झारखंड, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और मध्य प्रदेश में आज मौसम साफ़ रहने का अनुमान लगाया गया है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के लोगों को आज भी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, इन राज्यों में लू चलने की संभावना
इन इलाकों में होगी भारी बारिश
वहीं, देश के कुछ हिस्सों में आज भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, कर्नाटक, केरल और माहे के कुछ इलाकों भी आज भारी बारिश होगी. इन इलाकों में बिजली, गरज व तेज रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना जताई गई है.