मौसम में पल–पल हो रहे बदलाव की वजह से ठंड और बारिश ने लोगों का जन जीवन अस्त–व्यस्त कर रखा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 72 वर्षों में ये दूसरी बार है जब जनवरी माह में कंपा देने वाली कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरभारत के ज्यादातर राज्यों में अभी भी ठंड से कुछ दिन और राहत ना मिलने की उम्मीद है.
अगले 2 से 3 दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तरप्रदेश में कोल्ड डे कंडिशन या शीत लहर चलने की संभावना जताई जा रही है.पहाड़ी इलाकों की बात करें तो उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
-
एक ट्रफ रेखा उत्तराखंड के दक्षिणी हिस्सों से उत्तर प्रदेश और बिहार की तलहटी से गुजरते हुए उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल तक फैली हुई है.
-
एक अन्य ट्रफ रेखा उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से उड़ीसा और आंध्र प्रदेश तट के साथ पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है.
-
ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 29 जनवरी तक पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की उम्मीद है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
-
पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ.
-
अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ.
-
पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, तटीय आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई.
-
दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे और गंभीर कोल्ड डे बना रहा.
-
पंजाब पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
-
अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है.
-
अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
-
सिक्किम और शेष पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश के साथ कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है.
-
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है.