देश इस समय जानलेवा कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है, इस वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार और डॉक्टरों की भी चिंता बढ़ गई है. ऊपर से इसी बीच बेमौसम बरसात और भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, पिछले 24 घंटों में कई राज्यों में तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के लगभग सभी हिस्सों में मौसम शुष्क और बेहद गर्म बना रहने की संभावना है. राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, गुजरात के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई भागों में लू का प्रकोप जारी रहने की संभावना है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. तटीय कर्नाटक और आस-पास के क्षेत्रों पर एक अन्य चक्रवाती सिस्टम दिखाई दे रहा है. दक्षिणी मध्य प्रदेश से तेलंगाना तक एक ट्रफ बना हुआ है. अरब सागर के दक्षिण-पूर्वी भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय है.धीरे-धीरे इसके और प्रभावी होने की संभावना है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. जम्मू कश्मीर, मुज़फ़्फ़राबाद, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. लद्दाख, उत्तराखंड और पंजाब में भी छिटपुट जगहों पर बारिश रिकॉर्ड की गई.पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश की घटनाएँ देखने को मिलीं. केरल, आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश और रायलसीमा में एक-दो जगहों पर हल्की वर्षा हुई.राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हीटवेव का प्रकोप जारी है.
अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम
अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद है. केरल और दक्षिणी-तटीय कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पश्चिमी हिमालयी राज्यों हल्की बारिश के साथ कहीं-कहीं पर मध्यम वर्षा के आसार हैं. आंतरिक तमिलनाडु और साथ ही रायलसीमा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.बिहार के पूर्वी हिस्सों में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है. उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के लगभग सभी भागों में मौसम शुष्क और बेहद गर्म बना रहेगा. राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, गुजरात के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में लू का प्रकोप जारी रहने की आशंका है.
ये खबर भी पढ़े: लॉकडाउन में गरीब किसान हुआ बेबस, बैल बीमार पड़े तो बेटों को हल से लगाकर जोता खेत