दिसंबर में ठंड ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर दिल्ली, उत्तरप्रदेश समेत देश के कई राज्यों के मौसम पर पड़ेगा. जिससे ठंड बढ़ जाएगी. वहीं सुबह के समय कोहरा भी असर दिखाना शुरू हो गया, जिससे दृश्यता भी कम हो गई है.
अगर चक्रवात जवाद की बात करें,, तो बारिश के चलते बंगाल की हजारों हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई है. जिस वजह से सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है.
अगर हरियाणा, पंजाब की बात करें, तो इन राज्यों में भी ठंड ने अपना असर बढ़ा दिया है. पंजाब के ज्यादातर शहरों में तो पारा 10 के नीचे दर्ज किया गया है, जो कि आने वाले दिनों में और गिरने की संभावना है. जिससे कड़ाके की ठंड महसूस होगी. तो आइए आपको निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक, देशभर के राज्यों के मौसम का पूर्वानुमान बताते हैं.
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
पश्चिमी विक्षोभ को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पूर्वी हिस्सों पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जाता सकता है.
उत्तर प्रदेश के मध्य भाग पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
दक्षिण पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से होते हुए एक रूपरेखा निचले स्तरों पर पश्चिमी मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 से 48 घंटों के दौरान देश के उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है.
यह खबर भी पढ़ें : Today's Weather: देश के इन हिस्सों के मौसम में अगले 3 दिन में होगा बड़ा बदलाव, पढ़िए अपने राज्य का हाल
अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
तटीय ओडिशा, रायलसीमा, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण-पूर्व तेलंगाना और लक्षद्वीप के में हल्की बारिश संभव है.
पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा संभव है.