मई माह के पहले सप्ताह की समाप्ति होने वाली है लेकिन मौसम में हो रहे लगातार परिवर्तन है कि थमने का नाम ही नहीं लें रहे. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तटीय ओडिशा, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. अगर बात करें, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, दक्षिणी-आंतरिक कर्नाटक, पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश तथा उत्तरी मध्य प्रदेश कि तो वहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र, गुजरात और दक्षिणी मध्य प्रदेश में तापमान बढ़ने से कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना हैं.ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और आसपास के भागों पर बना हुआ है.एक अन्य चक्रवाती सिस्टम दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश और इससे सटे छत्तीसगढ़ पर है.बिहार से तमिलनाडु तक एक ट्रफ बना हुआ है. दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ बौछारों की गतिविधियाँ जारी रहीं. बिहार में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश हुई. ओडिशा, झारखंड, पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज़ बारिश दर्ज की गई. ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई. हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के भी कुछ भागों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की वर्षा देखने को मिली. तटीय कर्नाटक और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह पर भी बारिश जारी रही.
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तटीय ओडिशा, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, दक्षिणी-आंतरिक कर्नाटक, पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश तथा उत्तरी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में भी कुछ स्थानों पर बारिश जारी रहेगी.महाराष्ट्र, गुजरात और दक्षिणी मध्य प्रदेश में तापमान बढ़ेगा. कुछ हिस्सों में लू जैसी स्थितियाँ बन सकती हैं.