इस साल के आखिरी माह दिसंबर की शुरुआत हो गई है. ऐसे में मौसम में हो रही फेरबदल ने किसान और आम लोगों को परेशान कर रखा है. दरअसल, मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) की वजह से राजस्थान के कई हिस्सों जैसे के जोधपुर,कोटा, उदयपुर संभाग आदि में बारिश होने की संभावना जताई है.
अगर हम बात करें, दिसंबर के पहले सप्ताह की बात करें, तो बारिश से उत्तर भारत में ठंड बढ़ सकती है. जिससे यूपी समेत उत्तरभारत के कई राज्यों के किसानों को थोड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में हवा की गुणवत्ता (AQ) में मामूली सुधार दर्ज किया गया है. हालांकि, ज्यादातर हिस्सों पर अभी भी प्रदूषण का स्तर बहुत खराब स्थिति में है. तो आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान- बताते हैं.
देशभर में बने मौसमी सिस्टम (Countrywide weather systems)
चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पूर्वी अरब और लक्षद्वीप क्षेत्र के आसपास के हिस्सों पर है, जो समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. 1 दिसंबर के आसपास महाराष्ट्र के तट के पास पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है.
30 नवंबर की शाम तक दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण-पूर्व और इससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में एक डिप्रेशन में सशक्त हो जाने की उम्मीद है.
यह खबर भी पढ़ें : Weather Alert! पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से मौसम के मिजाज में हुआ बदलाव, बढ़ेगी मैदानी इलाकों में ठंड
पश्चिमी विक्षोभ के 1 से 2 दिसंबर के बीच पश्चिमी हिमालय को प्रभावित कर सकता है.एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 4 दिसंबर की रात से उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने की संभावना है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि (Weather activity likely during next 24 hours)
अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, केरल, दक्षिण गुजरात और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
तमिलनाडु और मध्य महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.रायलसीमा, कर्नाटक, गुजरात के मध्य भाग, मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग और दक्षिण-पूर्व राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश संभव है.