देश के ज्यादातर हिस्सों का मौसम सुहाना बना हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) में भी लोगों को उमस वाली गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है. आज सुबह से ही हल्की से माध्यम बारिश हो रही है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी आज बादल छाए रहेंगे. अगर बात करें, गुजरात राज्य कि तो वहां कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार, अभी कुछ दिनों तक गुजरात (Gujarat Weather) वासियों को बारिश का सामना करना पड़ेगा. अगले कुछ घंटों में बादलों की गर्जन के साथ मौसम गतिविधियाँ देखने को मिल सकती हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra Heavy Rain) में बारिश अपना कहर बरपा रही है. जिस वजह से 100 से भी ज्यादा लोगों को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा. अगर पहाड़ी इलाकों की बात करें, तो उत्तराखंड (Uttarakhand Landslide) के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast Update)
देश के प्रमुख राज्यों का तापमान
शहर (City) |
न्यूनतम तापमान (Min.Temp.) |
अधिकतम तापमान(Max.Temp.) |
दिल्ली (Delhi) |
26.0 |
37.0 |
मुंबई (Mumbai) |
25.0 |
30.0 |
गाजियाबाद (Ghaziabad) |
28.0 |
38.0 |
पटना (Patna) |
27.0 |
37.0 |
देहरादून (Dehradun) |
25.0 |
35.0 |
देशभर में बने मौसमी सिस्टम का हाल
-
पूर्वोत्तर अरब सागर और तटीय गुजरात के आस-पास के हिस्सों पर गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी तक फैला हुआ है. यह पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा और आज ये एक डिप्रेशन में बदल सकता है.
-
एक कम दबाव का क्षेत्र ओडिशा और पड़ोस के तटीय भागों पर बना हुआ है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी तक फैला हुआ है.
-
मानसून की ट्रफ रेखा पूर्वोत्तर अरब सागर पर बने हुए गहरे दबाव के क्षेत्र के केंद्र से गुजरते हुए, दीसा, पाली, ग्वालियर, सतना अंबिकापुर, तटीय ओडिशा के ऊपर कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र और फिर बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी के ऊपर से गुजर रही है.पश्चिमी विक्षोभ को उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे अफगानिस्तान पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जाता है. गुजरात के तट से महाराष्ट्र तट तक अपतटीय ट्रफ बनी हुई है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधियां
-
अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
-
पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, गुजरात और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है.
-
शेष पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, लक्षद्वीप, तेलंगाना, आंतरिक महाराष्ट्र, गुजरात के शेष हिस्सों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
-
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान के शेष हिस्सों, आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.